Edited By Tania pathak,Updated: 26 Feb, 2021 02:21 PM

कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की तरफ से अब 8 मार्च को पेश किए जाने वाले बजट की तिथि बदल कर
पंजाब/चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की तरफ से अब 8 मार्च को पेश किए जाने वाले बजट की तिथि बदल कर 5 मार्च कर दी गई है। यानि कैप्टन सरकार द्वारा वित्तीय साल 2021-22 के लिए पंजाब का बजट अब निर्धारित तिथि से 3 दिन पहले पेश किया जाएगा। 15वीं पंजाब विधानसभा के 14वां इजलास (बजट इजलास) एक मार्च से 10 मार्च 2021 तक होगा। बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में किसान मुद्दे से लेकर राज्य की आर्थिक नीतियों के बारे में इसमें चर्चा की गई थी। वहीं पंजाब में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर बजट सेशन के दौरान गाइडलाइंस जारी की गई है। अब बजट इजलास के दौरान सदन में एंट्री के लिए कोरोना वायरस के टेस्ट अनिवार्य कर दिए गए है।
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। रोजाना पॉजिटिव केसों में हो रहा इजाफा खतरे की घंटी है। हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा इस बात को देखते हुए राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर को जरूरत पड़ने पर नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए गए थे। वही दूसरी और कैप्टन की तरफ से मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग और कोरोना के बचाव के संबंधी जारी हुई गाइडलाइंस की सख्ती से पालना को सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए गए है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here