Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jan, 2025 06:54 PM
नगर निगम ने आज एक सीनियर भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके दो गैरेज सील कर दिए।
अबोहर (सुनील): नगर निगम ने आज एक सीनियर भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके दो गैरेज सील कर दिए। आरोप है कि भाजपा नेता द्वारा इनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था जबकि इसे रिहायशी दिखाया गया था। भाजपा नेता डा. ऋषि नारंग ने नगर निगम की इस कार्रवाई को सरासर धक्केशाही व गैरकानूनी बताया है। नगर निगम के अधिकारी गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व भाजपा पार्षद सुवर्षा नारंग के निवास स्थान गली नंबर 16 में दो दुकानों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था जिसकी शिकायतें उनके पास पहुंची थी जिसके तहत इस बारे पहले नोटिस भी निकाला गया था जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
डा. ऋषि नारंग ने कहा उनकी गली में कुछ समय पहले एक अकादमी का गेट नाजायज रूप से निकाला गया था जिसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम में करके उस गेट को बंद करवाया था व उसी व्यक्ति ने यह रंजिश रखते हुए इसकी झूठी शिकायत की है। डा. नारंग ने कहा कि वह नगर निगम कमिश्नर को इस बाबत मिलकर इंसाफ की मांग करेंगे।