ममता हुई शर्मसार: सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिलखती हुई मासूम को छोड़कर मां फरार

Edited By Tania pathak,Updated: 11 Dec, 2020 09:57 AM

mother absconding leaving innocent child in emergency ward of civil hospital

सिविल अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए परन्तु फुटेज में कोई सुराग नहीं मिला कि बच्ची को अंदर कौन छोड़ गया।

लुधियाना (राज): लुधियाना में ममता उस समय शर्मसार हो गई, जब सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में 5 महीनो की मासूम बच्ची को छोड़ कर चला गया। स्टाफ को बच्ची रोती हुई मिली। उन्होंने पहले बच्ची के माता -पिता को ढूंढने की कोशिश की। जब कोई नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।

सिविल अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए परन्तु फुटेज में कोई सुराग नहीं मिला कि बच्ची को अंदर कौन छोड़ गया। अब पुलिस ने चाइल्ड वैलेफेयर समिति को पत्र लिखा है, जोकि बच्ची को अपने साथ लेकर जाएगी।

PunjabKesari

चौंकी इंचार्ज एएसआई रजिन्दर सिंह ने बताया कि रात के समय कोई बच्ची को छोड़ कर चला गया। बच्ची लगभग 4 से 5 महीनों की है। कैमरे चैक किए गए थे परन्तु उसमें इस तरह का कुछ नहीं मिला जिससे पता लग सके कि बच्ची को कौन छोड़ गया। बच्ची इस समय मदर एंड चाइल्ड सैंटर के शिशु विभाग में है। उसकी सेहत ठीक है।

बच्ची को तलवंडी छोड़ने के लिए डीएसपीओ को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा चाइल्ड वैलफेयर समिति की टीम सिविल अस्पताल आई थी, जोकि पेपर वर्क पूरा करके बच्ची को अपने साथ ले जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!