Edited By Kamini,Updated: 29 Nov, 2024 12:00 PM

पंजाब में एक बार फिर बड़ा धमाका हो गया। ये धमाका थाने के पास हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर बड़ा धमाका हो गया। ये धमाका थाने के पास हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के गुरबख्श नगर में धमाका हुआ है। इस इलाके में गुरबख्श थाने के नजदीक गत रात्रि करीब 3 बजे जबरदस्त धमाका हुआ
धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज से पूरा इलाका सहम गया। लोग अपने घरों से बाहर गए। घटना की सुचना मिलती हे पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है। बताया जा रहा है कि थाना के पास जहां धमाका हुआ उसके एक तरफ मंदिर और दूसरी तरफ दरगाह है। ये इलाका काफी व्यस्त है। वहीं लोगों का कहना है कि इस दौरान उनके घरों की खिड़कियों के शीश तक हिल गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here