Edited By Kamini,Updated: 11 Dec, 2024 01:41 PM
जिले में विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (वर्मा) : जिले में विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव बाढेवाल की रहने वाली प्रभजोत कौर ने पुलिस कमिश्नर के पास 2024 को अपने ससुराल वालों के खिलाफ उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने , बुरी तरह से मारपीट करने व जान से मारने की धमकियां व अन्य कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाएं थे। पीड़िता की शिकायत की जांच थाना वुमन सैल के पुलिस अफसरों द्वारा जांच करने पर अधिकारी दविंद्र सिंह ने प्रभजोत कौर के पति गुरसिमरन सिंह के खिलाफ 406, 498ए, 323, 324 धारा के तहत केस दर्ज किया है।
क्या है मामला
पीड़ित प्रभजोत कौर ने बताया कि उसकी शादी तरनतारन के रहने वाले गुरसिमरन सिंह के साथ 2021 को बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी में उसके मायके वालों ने लाखों रुपए खर्च किए थे। इस के बावजूद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसे अपने मायके से लाखों रुपए लाने की मांग करते थे। वहीं मायके वालों ने कई बार उनकी मांगों को पूरा किया। जब विवाहिता ने अपने मायके से और रुपए लाने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकियां देने लगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here