एक बार फिर सुर्खियों में अश्लील Video Viral मामला, Groups में शेयर होने ही वाला था कि...

Edited By Vatika,Updated: 09 Nov, 2023 11:05 AM

marriage fraud rape with girl in chandigarh

परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत ढकोली पुलिस थाने दर्ज करवाते हुए आरोपी मनीषी खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जीरकपुर: जीरकपुर के ढकोली में एक विवाहिता को नशीली दवाई खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे सौशल मीडिया ग्रुप्स में वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान पंचकूला के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है, जो खुद को जर्मनी का निवासी बताता है। और अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मामले की पुष्टि ढकोली पुलिस थाना के इंचार्ज सुखबीर सिंह ने की है।

आरोपी ने बताया वह इटली में सैटल
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि 2021 में उसके फोन पर अज्ञात नंबर से वॉटसअप कॉल आई, जिसको रिसीव करने के बाद व्यक्ति ने अपना नाम मनीष बताया। इसके बाद मनीष लगातार उसे फोन करके बातचीत करने लगा और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। पीड़िता ने बताया कि मनीष ने उसे बताया कि वह मूलरूप से भारत का रहने वाला और काम को लेकर जर्मनी सैटल है। दोनों के बीच होती बातचीत के बाद नवंबर 2021 में मनीष उसे मिलने भारत आया, जिसने उसे मिलने के लिए डेराबस्सी बुलाया। दूसरी ओर, मनीष से मिलने पीड़िता कुरुक्षेत्र से बस पकड़कर डेराबस्सी पहुंची, यहां मनीष पहले ही इंतजार कर रहा था और मनीष अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ढकोली के एक होटल ले गया।

जर्मनी में फोन पर होती रही बातचीत
महिला ने बताया कि मनीष ने उसकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाए और करीब 1 महीना यहां रहने के बाद वापस जर्मनी चला गया। इसके बाद मनीष के साथ पीड़िता के बीच फोन पर ही बातचीत होती रही और करीब 2 साल बाद बीती 4 नवम्बर को मनीष फिर भारत आया, जिसने पीड़िता को मिलने के लिए डेराबस्सी बुलाया। डेराबस्सी पहुंचने के बाद पीड़िता जब मनीष की कार में बैठी तो अचानक सिर में दर्द होने लगा, जिसके लिए मनीष ने कार की डैशबोर्ड से दवाई निकाली खिला दी। इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई, जिसके बाद आंख खुली तो देखा कि ढकोली के उसी होटल के कमरे में वह एक चादर में है और उसके शरीर के सभी कपड़े गायब थे।

महिला ने सारी जानकारी परिजनों को दी.पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
ये देख उसने मनीष से बात की तो उसने मोबाइल फोन पर एक वीडियो दिखाई, जिसमें उसकी अश्लील वीडियो बनी हुई थी और ये वीडियो मनीष ने उसे नशीली दवाई खिलाकर शारीरिक संबंध बनाने की थी। ये देख पीड़िता ने मनीष से उसकी वीडियो डिलीट करने की मांग की, लेकिन मनीष ने वीडियो डिलीट करने की जगह उसकी शारीरिक संबंध बनाने की मांग को पूरा करने की शर्त रखी। किसी तरह मनीष के चंगुल से बचकर वह अपने घर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत ढकोली पुलिस थाने दर्ज करवाते हुए आरोपी मनीषी खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!