Edited By Kalash,Updated: 06 Feb, 2025 01:51 PM
![man deported from usa missing](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_17_20_280667729punjabbreaking-ll.jpg)
दविंदरजीत सिंह की मां बलबीर कौर ने बताया कि उनका बेटा 2 महीने पहले विदेश गया था।
फिल्लौर (मुनीश): अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापिस आए 104 भारतीयों में फिल्लौर के गांव लांडारा का रहने वाला दविंदरजीत सिंह भी शामिल है। दविंदरजीत सिंह की मां बलबीर कौर ने बताया कि उनका बेटा 2 महीने पहले विदेश गया था। मां ने बताया कि वह पहले दुबई गया था और इसके बाद वहां से अमेरिका चला गया। दुबई से दविंदर 13 दिन पहले ही अमेरिका गया था पर उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया।
मां का कहना है कि दविंदर कल देर रात घर लौटा था और किसी से बात नहीं कर रहा था। आज सुबह बिना किसी को बताए वह 5 बजे कहीं चला गया। इसके बाद उन्होंने थाना फिल्लौर की पुलिस को शिकायत दी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_42_368196743man-deported-from-usa-missing.jpg)
मां ने बताया कि दविंदरजीत को प्रशासनिक अधिकारी घर छोड़ कर गए थे। वह सुबह साइकिल लेकर बिना किसी को बताए घर से निकल गया और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। उसका परिवार चिंता में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि उसकी 2 बहनों व 1 भाई की शादी हो गई है। वह अभी खुद अविवाहित था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here