Edited By Vatika,Updated: 03 Oct, 2023 09:04 AM
![major fire breaks out slums](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_08_59_3544546571-ll.jpg)
आग के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों का लाखों का नुक्सान भी हो गया।
बस्सी पठाना : शहर के स्लम एरिया में 70 झुगियां जलकर राख हो गई। आग के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों का लाखों का नुक्सान भी हो गया। आग करीब साढ़े 12 बजे उनकी झुग्गियों में लगी, जिस कारण जल्दबाजी में उन्होंने अपने बच्चों, पशुओं को बाहर निकाला और इतने में आग इतनी बुरी तरह फैल गई कि उनको अपना सामान निकालने का समय ही नहीं लगा।
उक्त घटना का पता चलते ही प्रशासनिक अधिकारियों व फायर बिग्रेड मोरिंडा, गोबिंदगढ़ व सरहिंद ने पहुंच कर आग पर 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।इस मौके इंस्पैक्टर हरविंदर सिंह व सिटी इंचार्ज मेजर सिंह ने जहां लोगों की जान बचाई, वहीं उनके पशुओं, छोटे छोटे बच्चों को भी बाहर निकाला।