Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2024 06:26 PM
लुधियाना पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब एक लूट के मामले में आरोपी को काबू कर लिया गया।
लुधियाना: लुधियाना पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब एक लूट के मामले में आरोपी को काबू कर लिया गया।
जानकारी अनुसार चाकू की नोक पर टैक्सी ड्राइवर से कार लूटने वाले आरोपी को कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे में काबू कर लिया है। पकड़ा गए आरोपी की पहचान जिला बठिंडा का रहने वाला इंद्रजीत सिंह उर्फ इंद्र के रूप में हुई है। उसके कब्जे से लूटी गई कार और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना डेहलों में केस दर्ज कर लिया गया है। उसका पुलिस रिमांड हासिल कर पुलिस पूछताछ कर रही है।