Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Nov, 2021 04:12 PM

आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल का मोगा दोरा रद्द होने को सोनू सूद के रुख बदलने से जोड़कर देखा जा रहा है। यह बताना उचित होगा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे सर्वे में मजबूत स्थिति सामने आने के बावजूद आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक पंजाब के...
लुधियाना (हितेश): आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल का मोगा दोरा रद्द होने को सोनू सूद के रुख बदलने से जोड़कर देखा जा रहा है। यह बताना उचित होगा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे सर्वे में मजबूत स्थिति सामने आने के बावजूद आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक पंजाब के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया गया है। सोनू सूद की अरविंद केजरीवाल के साथ पिछले दिनों मीटिंग होने के बाद से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि आम आदमी पार्टी द्वारा सोनू सूद के बलबूते पर पंजाब में जीत हासिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः शिरोमणि अकाली दल ने IT Coordinators के नामों का किया ऐलान, इन लोगों को किया शामिल
इस संबंधी घोषणा करने के लिए 14 नवंबर को मोगा में केजरीवाल का प्रोग्राम रखा गया था लेकिन इससे पहले सोनू सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ मीटिंग कर ली। 14 नवंबर को सोनू सूद तो मोगा पहुंच गए जबकि केजरीवाल द्वारा अपना प्रोग्राम रद्द कर दिया गया। इसे सोनू सूद का आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ जाने के संकेत देने का नतीजा माना जा रहा है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here