केजरीवाल ने CM चन्नी को दी सलाह, कांग्रेस पार्टी को लेकर कही अहम बात

Edited By Urmila,Updated: 14 Feb, 2022 01:17 PM

kejriwal advised cm channi said important thing about congress party

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए विरोधी पार्टियों पर कई निशाने साधे हैं। केजरीवाल ने कहा कि सभी विरोधी पार्टियां आपस...

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए विरोधी पार्टियों पर कई निशाने साधे हैं। केजरीवाल ने कहा कि सभी विरोधी पार्टियां आपस में मिलकर उनके खिलाफ लड़ रही हैं। विरोधी पार्टियां उन्हें और भगवंत मान को लगातार बुरा-भला कह रहे हैं। अमित शाह और प्रियंका गांधी ने भी अब उनको बुरा-भला कह कहना शुरू कर दिया हैं। उक्त सभी पार्टियां आम आदमी पार्टी को नहीं बल्कि पंजाब को हराना चाहतीं हैं। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब विधानसभा चुनाव : CM चन्नी पंजाब के लोगों से किए यह वादे

उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि चन्नी सुबह से लेकर शाम तक उन्हें ही बुरा-भला कहते रहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि रात को मैं मुख्यमंत्री चन्नी के सपने में भूतों की तरह आता हूं, जिस करके वह उनके ऊपर निशाने साधते रहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को कुछ दिनों के लिए आराम करने की जरूरत है। समय आने पर धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव: लुधियाना में पूर्व मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदारों के भविष्य का फैसला

केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली की तरह पंजाब के लोगों को कई सहूलियतें देंगे। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर बेअदबी के पीड़ितों को इंसाफ दिलाना चाहते हैं। इस बार मिल कर पंजाब को बचाना है। बच्चों के भविष्य के लिए उनको अच्छी शिक्षा दी जाएगी और अच्छे स्कूल बनाए जाएंगे, जिसके लिए हमें रिवायती पार्टियों को हराना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी लोगों की इमानदार पार्टी है।

यह भी पढ़ेंः सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री, अमित शाह, और केजरीवाल पर कसे तंज

केजरीवाल ने कहा कि विरोधी पार्टियां कोशिशें कर रही हैं कि जैसे वह पंजाब को पिछले कई वर्षों से लूट रही हैं, उसी तरह अब भी पंजाब को लूट सकें। केजरीवाल ने कहा कि मतदान को थोड़े दिन रह गए हैं। विरोधी पार्टियां पैसे और शराब बांटनी शुरू कर देंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही होने पर केजरीवाल ने कहा कि पी.एम. मोदी की सुरक्षा देश की सुरक्षा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और पंजाब की सुरक्षा उनके लिए अहम है। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!