Edited By Vatika,Updated: 29 May, 2021 04:55 PM

जगराओं की दाना मंडी में 2 थानेदारों की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते
जगराओं: जगराओं की दाना मंडी में 2 थानेदारों की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो गैंगस्टरों को गिरफ़्तार किया है। सूत्रों अनुसार पुलिस की संगठित क्राइम कंट्रोल यूनिट ने गैंगस्टर दर्शन सिंह और बलजिन्दर सिंह बब्बी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने दोनों को मध्य प्रदेश से काबू किया है।
बता दें कि पिछले दिनों जगराओं की नई दाना मंडी में पुलिस के 2 थानेदारों ए.एस.आई. भगवान सिंह और दलविन्दर सिंह बब्बी की गैंगस्टरों की तरफ से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में ख़तरनाक गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का नाम मुख्य तौर पर सामने आया था और यह दोनों गैंगस्टर भी वारदात मौके जयपाल के साथ थे।
आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की तरफ से जहां सूचना देने वाले को 19 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया हुआ था, वहीं पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैपाल भुल्लर के दोनों साथी गैंगस्टरों को गिरफ़्तार कर लिया है।