Edited By Urmila,Updated: 21 Sep, 2024 10:00 AM
जालंधर के तोबड़ी मोहल्ला में शरारती अनसरों द्वारा एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है।
पंजाब डेस्क: जालंधर के तोबड़ी मोहल्ला में शरारती अनसरों द्वारा एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित सिख व्यक्ति ने नशा बेचने से युवकों को रोका था जिसके बदले युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित व्यक्ति आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ला में सरेआम नशा बिकता है लेकिन पुलिस व प्रशासन को कई बार लिखित शिकायत दी गई है, कोई सुनवाई नहीं हुई।
युवकों को देर रात नशा बेचने का विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। इस उक्त घटना की सूचना थाना डिवीजन नं. 2 में दी गई है। इस हमले दौरान 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पीड़ित सुरिंदर सिंह ने कहा कि युवकों ने उसकी भाभी व मां पर भी हमला किया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरिंदर सिंह का कहना है कि उनके इलाके में चिट्टा सबसे ज्यादा बेचा जा रहा है। अगर कोई विरोध करता है उस पर हमला कर दिया जाता है। अगर वह किसी का नाम बता देता है तो उसे और उसके परिवार को जान का खतरा हो सकता है। उसने बताया कि एक पूरा परिवार और अन्य युवक थे जिन्होंने उस पर हमला किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here