Jalandhar: सर्राफा बाजार से कई सुनार गायब!, हैरान कर देने वाला है मामला

Edited By Urmila,Updated: 06 Nov, 2024 02:44 PM

jalandhar many goldsmiths missing from sarafa bazar

महानगर के पुराना सर्राफा बाजार से दीपावली से पहले कुछ सुनार जो पिछले कुछ समय से धंधा बाजार में धंधा कर रहे थे अचानक गायब हो गए हैं।

जालंधर (कशिश) : महानगर के पुराना सर्राफा बाजार से दीपावली से पहले कुछ सुनार जो पिछले कुछ समय से धंधा बाजार में धंधा कर रहे थे अचानक गायब हो गए हैं। वहां के बड़े सर्राफों का आरोप है कि जो गायब हुए हैं वे उनका सोना व पैसा लेकर गायब हो गए हैं।  अंडरग्राउंड हुए सुनारों को लेकर कुछ ज्वेलर हंगामा तो खूब कर रहे हैं लेकिन जब कैमरे के सामने बात करने की बात आती है तो मुकर जाते हैं। इसका कारण एजैंसियों के राडार से बचना चाह रहे हैं।

कुछ की तो सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस में गुमशुदगी की व आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है लेकिन विशेष पत्रकार वार्ता करने के बाद बाजार के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि बाजार में पिछले कई सालों में अवैध कमेटियों, अवैध ब्याज व हवाला खूब फला-फूला है। छोटे सुनार बड़े साहूकारों से मोटे ब्याज पर पैसा या सोना उठा लेते हैं और सालों तक उन्हें कमेटियों के रूप में या ब्याज के रूप में पैसा भरते जा रहे है लेकिन एक समय में जब नहीं भर पाते तो कोई ऐसा कदम उठा लेते हैं। सूत्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में तो बाजार जुए का गढ़ बन जाता है। जिन परिवारों से उनके सदस्य गायब हुए हैं उन्होंने भी पुलिस में उनकी गुमशुदगी की या अपहरण की आशंका की शिकायत दर्ज करवाई है। 

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सर्राफा बाजार के तार देश में चलने वाले हवाला नैटवर्क से भी कहीं ना कहीं जुड़े होने की आशंका है। क्योंकि अवैध तौर पर बिना किसी दस्तावेज के यहां करोड़ों रुपयों का लेन-देन होता है जिस पर न किसी विभाग की नजर है और न किसी प्रशासन की। पुलिस को धड़ाधड़ दोनों तरफ से शिकायतें मिल रही हैं और पुलिस ने भी अपने स्तर पर गहराई से जांच शुरू करवाई है।

बाजार में ऐसे हालात क्यों बने कि वहां से लगातार लोग अंडरग्राउंड हो रहे हैं। त्योहार खत्म होते ही पुलिस अपनी जांच तेज कर सकती है और आशंका है आने वाले दिनों में बाजार में अवैध कारोबार करने वाली बड़ी मछलियां कानून के जाल में उलझ सकती हैं जहां अंडरग्राउंड हुए लोगों को ढूंढ पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है, वहीं बाजार में जो कुछ हो रहा है उसका विस्तार जानना भी पुलिस के लिये जांच में उतना ही आवश्यक है। ए.सी.पी. इंवैस्टीगेशन भरत मसीह से इस मामले के बारे में पूछने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!