Edited By swetha,Updated: 12 Sep, 2019 08:27 AM
![jain baba sodal mela](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_9image_08_26_22300061011thakur2722-ll.jpg)
श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का शुभारंभ ध्वजारोहण करके किया गया। झंडा चढ़ाने की रस्म मुख्य रूप से पी.पी.सी.सी. के जन. सैक्रेटरी सतनाम बिट्टा द्वारा अदा की गई।
जालंधर(कोहली): श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का शुभारंभ ध्वजारोहण करके किया गया। झंडा चढ़ाने की रस्म मुख्य रूप से पी.पी.सी.सी. के जन. सैक्रेटरी सतनाम बिट्टा द्वारा अदा की गई।
उन्होंने सभी को मेले की बधाई दी और कहा कि बाबा जी के दरबार पर सच्चे मन के साथ आने वाले भक्तों की बाबा जी झोलियां खुशियां से भरते हैं। विशेष रूप से पधारे जिलाधीश वरिंद्र कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर जी.एस. भुल्लर ने सभी को बाबा जी के मेले की शुभकामनाएं दीं और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_27_49550861011thakur_0025.jpg)
सुधार सभा के प्रधान आज्ञा पाल चड्ढा व चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी 12 सितम्बर को मंदिर प्रांगण में विशाल मंच सजाया जाएगा। जहां पर सुबह 11 बजे हवन यज्ञ होगा। इसके उपरांत विशाल लंगर लगाया जाएगा। दोपहर 2 बजे विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें गण्यमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा और टी.वी. आॢटट्स और विभिन्न कलाकारों द्वारा समारोह दौरान अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।