Edited By Urmila,Updated: 26 Jul, 2024 01:58 PM
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के चलते दफ्तर चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर, 057-विधानसभा हलका-कम-उपमंडल मेजिस्ट्रेट खन्ना (जिला लुधियाना) ने समूह सुपरवाइजरों को पत्र लिख आदेश जारी किए हैं।
पंजाब डेस्क: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के चलते दफ्तर चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर, 057-विधानसभा हलका-कम-उपमंडल मेजिस्ट्रेट खन्ना (जिला लुधियाना) ने समूह सुपरवाइजरों को पत्र लिख आदेश जारी किए हैं जिसमें एस.जी.पी.सी. चुनाव के लिए 100 प्रतिशत वोटरों की एनरोलमेंट यकीनी बनाने के लिए मुख्य सचिव पंजाब द्वारा हिदायतें जारी की गई हैं कि कोई भी केसधारी सिख वोटर वोट बनाने से वंचित न रहें।
इसके लिए सुपरवाइजरों को आदेश जारी किए हैं कि एस.जी.पी.सी. के चुनाव क्षेत्र के अधीन आते समूह बी.एल.ओ 31.07.2024 तक केसधारी सिख वोटरों की वोट बनाने के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएं। इस कैंप में बी.एस.ओ. और संबंधित पटवारी हर एक वोटर तक पहुंच करें। उनकी वोट बनाने के लिए फार्म प्राप्त करने को यकीनी बनाएं। स्पेशल कैंप दौरान समूह सेक्टर सुपरवाइजर अपने अधीन आते बूथों पर निजी तौर से हाजिर रहेंगे और लग रहे कैंपों में प्राप्त फार्मों का विवरण इस दफ्तर भेजना यकीनी बनाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here