वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

Edited By Urmila,Updated: 13 Feb, 2022 11:15 AM

important news for devotees going to varanasi special train will leave today

श्री गुरु रविदास जयंती सम्बन्धित हर साल की तरह इस वर्ष वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन से 13 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डेरा सचखंड बल्लां की तरफ...

जालंधर (गुलशन): श्री गुरु रविदास जयंती सम्बन्धित हर साल की तरह इस वर्ष वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन से 13 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डेरा सचखंड बल्लां की तरफ से बुक करवाई गई है, जिसमें गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी समूह संगत के साथ वाराणसी जाएंगे। इस स्पेशल ट्रेन में 22 प्रशिक्षक होंगे, जिनमें कुल 1580 यात्री रवाना होंगे। यात्रियों की सीटों की बुकिंग, रहने और खाने-पीने का प्रबंध डेरे की तरफ से किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः  Election Commission ने विधानसभा चुनावों के लिए जारी की नई हिदायतें, पढ़ें

PunjabKesari

स्पेशल ट्रेन के रवाना होने पर डेरे के बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पर पहुंचते हैं। इस कारण जी.आर.पी., आर.पी.एफ. और कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से स्टेशन पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किे जा रहे हैं। शनिवार को सारा दिन स्टेशन पर सर्च मुहिम जारी रही। 

यह भी पढ़ेंः  पंजाब विधान सभा चुनावः BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो

जी.आर.पी. के डी.एस.पी. अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एस.एच.ओ. बलबीर सिंह घुम्मण और आर.पी.एफ. के पोस्ट इंचार्ज इंस. मोहन लाल ने पुलिस मुलाजिमों के साथ स्टेशन के चप्पे-चप्पे को छाना। इस दौरान उनके साथ डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तो के मैंबर भी मौजूद थे। स्टेशन पर पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है। सिटी स्टेशन पर पहुंची कुछ ट्रेनों के अंदर भी जांच की गई। दोपहर बाद कमिश्नरेट पुलिस के डी.सी.पी. और ए.सी.पी. वेस्ट के अलावा कई थानों की पुलिस ने भी अपने स्तर पर स्टेशन के अंदर और सर्कुलेटिंग एरिया में सर्च मुहिम चलाई। वर्णनयोग्य है कि 14 फरवरी को दोपहर एक अन्य ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!