Edited By Ajay Sharma,Updated: 28 Jun, 2021 08:45 PM
कोरोना महामारी के इस दौर जहां सरकार और प्रशासन कई तरह के नियम बना और पाबंदियां लगा, कोरोना महामारी पर काबू पाने में लगे हैं, तो वहीं चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया के TAMZARA क्लब में कोविड19 नियमों की धज्जियां उड़ा आधी रात में हाई वॉल्यूम डांस पार्टी...
कोरोना महामारी के इस दौर जहां सरकार और प्रशासन कई तरह के नियम बना और पाबंदियां लगा, कोरोना महामारी पर काबू पाने में लगे हैं, तो वहीं चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया के TAMZARA क्लब में कोविड19 नियमों की धज्जियां उड़ा आधी रात में हाई वॉल्यूम डांस पार्टी चल रही थी, जबकि चंडीगढ़ प्रशासन ने क्लब और लॉन्ज बार को बंद करने का अंतिम समय रात10:30 बजे किया हुआ है। पंजाब केसरी क्राइम टीम की सूचना पर मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस ने रेड कर कई लोगों को इंपाउंड किया और कल्ब पर केस दर्ज किया है।