Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Dec, 2020 02:04 PM

गौरतलब है कि हरसिमरत कौर बादल को सासं लेने में तकलीफ के बाद शनिवार को पी.जी.आई. में भर्ती किया गया।
चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मैंबर पार्लियामेंट हरसिमरत कौर बादल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बाकी रिपोर्टें भी ठीक आई हैं। इसकी जानकारी खुद हरसिमरत बादल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है। अपने फेसबुक अकाउंट पर हरसिमरत ने कहा है कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए सबकी शुक्रगुजार हूं। कोरोना टैस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बाकी रिपोर्टें भी सही हैं।
गौरतलब है कि हरसिमरत कौर बादल को सासं लेने में तकलीफ के बाद शनिवार को पी.जी.आई. में भर्ती किया गया। देर शाम उन्हें सांस लेने में मुश्किल आ रही थी, जिसके चलते उन्हें भर्ती करवाया गया। पी.जी.आई. डॉक्टरों के मुताबिक उनका स्वास्थ्य ठीक है। इसके बाद देर रात उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया।