Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Jul, 2024 11:42 PM

मुख्य प्रशासक संदीप ऋषि के निर्देशानुसार ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (GLADA) ने कूमकलां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेखोवाल, सलेमपुर, सैलकियाना, हैदर नगर, गढ़ी फैजल और गरचा गांवों में करीब 300 एकड़ से अधिक भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
लुधियाना : मुख्य प्रशासक संदीप ऋषि के निर्देशानुसार ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (GLADA) ने कूमकलां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेखोवाल, सलेमपुर, सैलकियाना, हैदर नगर, गढ़ी फैजल और गरचा गांवों में करीब 300 एकड़ से अधिक भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान ग्लाडा की टीम के साथ-साथ रैवेन्यू विभाग, पुलिस विभाग व पावरकाम विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
पहले चरण में लगभग 180 एकड़ भूमि को बोई गई फसलों आदि के अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। अभियान के दौरान ग्लाडा ने 06 जेसीबी मशीनों और 07 ट्रैक्टर/ट्रॉलियों आदि सहित भारी मशीनरी तैनात की। अभियान के दौरान ग्लाडा ने अनधिकृत कब्जों को ध्वस्त कर दिया और उक्त स्थान पर बोरवेल और मोटरों को उखाड़ दिया। वहीं पीएसपीसीएल विभाग द्वारा अनधिकृत बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए।