Edited By Vaneet,Updated: 22 Jul, 2019 06:22 PM

अबोहर में आज भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने लिए लड़का देखने जा रही एक लड़की की सड़क हादसे में मौत हो जाने का मामला सामने ...
अबोहर(नागपाल): अबोहर में आज भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने लिए लड़का देखने जा रही एक लड़की की सड़क हादसे में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान मंजू के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार अबोहर के गांव भागू की रहने वाली मंजू अपनी बहन के घर आई हुई थी कि उसे उसके घर से फोन आया कि उसे लड़के वाले देखने आ रहे हैं, जिस कारण उसका भाई उसे लेने आ रहा है। मंजू जब अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी तो रास्ते में कार सवार एक व्यक्ति ने उनको टक्कर मार दी, जिस कारण मंजू की मौके पर मौत हो गई।