Edited By Tania pathak,Updated: 03 Mar, 2021 04:38 PM

मोगा के गांव समाध भाई में मोटरसाइकिल हादसे में नन्ही बच्ची राजवीर कौर की मौत हो गई
मोगा (आजाद): मोगा के गांव समाध भाई में मोटरसाइकिल हादसे में नन्ही बच्ची राजवीर कौर की मौत हो गई, जबकि उसके पिता सुखदीप सिंह की टांग टूट गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके अलावा मोटर साइकिल चालक मनप्रीत सिंह भी जख्मी हो गया, जिनको अस्पताल दाख़िल करवाया है।
जानकारी देते हुए सहायक थानेदार सुखमिंदर सिंह ने बताया कि सुखदीप सिंह अपनी बच्ची राजवीर कौर को लेकर सड़क पर घूम रहा था तो मोटर साइकिल चालक मनप्रीत सिंह अपने रिश्तेदार लड़के को लेकर जा रहा था। अचानक उसका मोटर साइकिल सुखदीप सिंह के साथ टकरा गया। इस हादसे में राजवीर कौर की मौत हो गई, जबकि उसका पिता और मनप्रीत सिंह जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि सुखदीप सिंह की शिकायत पर मोटर साइकिल चालक मनप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया है।