Edited By Kalash,Updated: 04 Jan, 2022 12:33 PM
स्थानीय रेलवे क्वार्टर में एफ. नंबर कवार्टर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत होने का समाचार मिला है। मृतकों में पिता, पुत्र, बहु और
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): स्थानीय रेलवे क्वार्टर में एफ. नंबर क्वार्टर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत होने का समाचार मिला है। मृतकों में पिता, पुत्र, बहु और दो वर्ष बच्ची शामिल है। थाना दाखा की पुलिस ने विभागीय कार्यवाही अमल में लाते हुए शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। एकत्रित जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह (56) निवासी मंडयानी हाल निवासी रेलवे क्वार्टर नंबर एफ में अपनी पत्नी बलवीर कौर अपने पुत्र जगदीप सिंह, बहु ज्योती कौर और पोती मनजोत कौर (2) साल के साथ रहता है और रेलवे में गेट की नौकरी करता है।
यह भी पढ़ेंः खाली प्लाट में मलबे में दबा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बीते दिन उनके घर सुखमनी साहिब का पाठ था। सभी रिश्तेदार भी आए थे। रात को करीब 11 बजे सभी दूध पीकर सो गए थे जो कि मां बलवीर कौर ने खुद गर्म करके दिया। जब उसने सुबह चाय बनाने के लिए आवाज दी तो सभी मृत थे। इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। मृतक ज्योती कौर (बहु) के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि इनकी कुदरती मौत नहीं हुई बल्कि दूध में कुछ मिला कर दिया गया है। सब-इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही सच सामने आएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here