लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह के काफिले पर हमला करने वाले 4 युवकों पर FIR दर्ज

Edited By Urmila,Updated: 06 Jun, 2023 12:31 PM

fir lodged against 4 youths who attacked local body minister

बीते दिन देर रात को लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह के गनमैन के साथ हुए विवाद में गिरफ्तार चार युवकों पर थाना-6 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जालंधर : बीते दिन देर रात को लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह के गनमैन के साथ हुए विवाद में गिरफ्तार चार युवकों पर थाना-6 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जब विवाद हुआ तब बलकार सिंह मौके पर नहीं थे लेकिन गाड़ी ओवरटेक करने के चक्कर में युवकों ने मंत्री के गनमैनों के साथ बदसलूकी की और उनके साथ हाथापाई भी करनी चाही। चारों युवकों ने शराब पी हुई थी। जैसे ही विवाद की सूचना थाना-6 की पुलिस की दी गई तो मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान नकुल, जतिन, रिशू और अशोक के रूप में हुई है। इसमें नकुल कपूरथला का रहने वाला है और बाकी युवक बस्तीयात एरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है।

 लोकल बॉडीज मंत्री के धर के बाहर किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ। रात 12.45 बजे घटना हुई और 1.25 एक बजे के करीब युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना-6 के एस.एच.ओ. हरिंद्र सिंह ने बताया कि युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवकों का मैडीकल करवाया जा रहा है। बाकी जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। इस सारे मामले को लेकर लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है कि अगर एक मंत्री की गाड़ी व उनके गनमैनों पर हमला हो सकता है तो रात के समय आमजन सुरक्षित नहीं है। पुलिस ने जगह जगह नाका बंदी की हुई है। मात्र कागजात चैक करने के लिए। लेकिन इस बात की जांच नही की जा रही है कि कहीं कोई शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहा। शहर के चारों तरफ नाकाबंदी हो और ऐसे शरारती तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे दें तो उसमें पुलिस की अपनी ही किरकरी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!