जानिए 'मोहाली' के 2 बूथों पर दोपहर तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Edited By Tania pathak,Updated: 17 Feb, 2021 01:59 PM

find out what percentage of voting took place at 2 booths of  mohali

मोहाली के वार्ड नंबर-10 के बूथ नंबर-32 और 33 में बुधवार को दोबारा वोटें पड़ रही हैं।

मोहाली (नियमियां): मोहाली के वार्ड नंबर-10 के बूथ नंबर-32 और 33 में बुधवार को दोबारा वोटें पड़ रही हैं। बूथ नंबर-32 में दोपहर के डेढ़ बजे तक 48 प्रतिशत वोटें पड़ीं, जब कि बूथ नंबर-33 में इस समय तक 50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पंजाब पुलिस के आई. जी. ऐम. ऐस. छीना को एक बूथ का आब्जर्वर लगाया गया है।

आई.जी. छीना की तरफ से दोपहर के समय पर बूथ का दौरा किया गया और सभी प्रबंधों का जायजा लिया गया। बताने योग्य है कि बीते दिन राज्य चयन कमीशन की तरफ से मोहाली के वार्ड नंबर -10 के बूथ नंबर -32 और 33 में दोबारा मतदान करवाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिस के अंतर्गत आज इन बूथों  पर मतदान हो रहा है। पूरे नगर निगम मोहाली में मतगणना 18 फरवरी को की जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!