भाखड़ा डैम के गेट खुलते ही सतलुज ने धारण किया रौद्र रूप, 85 गांवों पड़े खाली करवाने

Edited By swetha,Updated: 18 Aug, 2019 11:06 AM

evacuate 81 village people of jalandhar due to rise in water level of bhakra dam

ब्यास, सतलुज नदी और भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट पर है।

जालंधर: ब्यास, सतलुज नदी और भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट पर है। प्रशासन ने जालंधर और कपूरथला जिले में सतलुज नदी के आसपास तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को चौकन्ना रहने के लिए कहा था। वहीं ताजा जानाकारी के अनुसार भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण उसके गेट खोलने के  चलते जालंधर के साथ लगते 85 गांवों को जल्द खाली करवाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ प्रशासनिक अधिकारियों को चौकस रहने के लिए कहा है। 

 

PunjabKesari

स्थिति के मद्देनजर प्रशासन चौकस

शनिवार शाम 5 बजे तक रोपड़ से 38,056 क्यूसिक पानी छोड़ा जा चुका था। उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में ऐसे हालातों के लिए शाहकोट क्षेत्र को सबसे संवेदनशील माना जा रहा है, जिसके गांव दानेवाल, नौरंगपुर, चक्क हथियाना, बाऊपुर, चक्क बाहमणियां, तलवंडी बूटेयां, पिपली, मियाणी, गदईपुर, मिर्जापुर, धमेलपुर, फतेहपुर, रायपुर, ताहरपुर, रामपुर, बुड़ेवाल, खालेवाल, जलालपुर, पड़ाना, गिद्दपिंडी, कंग खुर्द, मराजवाला, नसीरपुर, कुतबीवाल, दारेवाल, युसूफपुर, मुंडी कालू, शहरियां, कासू, चोहलियां, बंडाला, चाहल, कमालपुर, जलोपुर, पुनियां व जानियां इत्यादि में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डी.सी. ने बताया कि इसके बाद फिल्लौर व नकोदर को संवेदनशील माना जा रहा है। फिल्लौर के गांव लसाड़ा, कडियाना, सियाल कियाना, चौहला बजर, तलवण, भौडा व गग इत्यादि तथा शाहकोट के साथ लगते नकोदर के गांवों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इन क्षेत्रों के लोगों को रात के समय में भी सतर्क रहने के निर्देश भेजे गए हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!