पंजाब के स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री बैंस का बड़ा ऐलान

Edited By Vatika,Updated: 15 Jul, 2024 02:10 PM

education minister bains made a big announcement regarding punjab schools

पंजाब के स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ा ऐलान किया है।

पंजाब डेस्क: पंजाब के स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने अब  स्कूल स्तर पर फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सरकार आने वाले दिनों में डी. एफ. बी. (जर्मनी का आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ सांझेदारी कर सकती है। 

PunjabKesari

इस बीच शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस इस सिलसिले में जर्मनी गए हैं, जहां वह कुछ दिन रुकेंगे और पूरी स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद अगली रणनीति बनाई जाएगी। इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर संबंधित पोस्ट डालकर दी है।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा," वह अगले तीन दिनों तक जर्मनी में रहेंगे... हमें उम्मीद है कि हम अपने स्कूलों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए  DFB (जर्मनी का आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ सांझेदारी करेंगे, साथ ही उन्होंने लिखा कि वह पंजाब के हुनर विकास के मौकों की खोज करने के लिए तकनीकी यूनिवर्सिटियों को भी देखेंगे।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!