नवांशहर (जोबनप्रीत): नवांशहर के हलका बलाचौर के गांव बुर्ज चक्क में एक युवक की तरफ से अपने पिता और सौतेली मां का कत्ल करने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान जोगिन्द्र पाल उर्फ किंग और परमजीत कौर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि जोगिन्द्र सिंह लिवलान में रहता था और लॉकडाउन दौरान ही वह विदेश से अपने घर आया था।

मिली जानकारी मुताबिक दोहरे कत्ल को अंजाम देने वाला 25 वर्षीय नौजवान हरदीप नशे का आदी है और नशा छुड़ाओ केंद्र में भी रह कर आया है। हरदीप ने दोनों को दातर मार कर मौत के घाट उतारा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से दोनों के शवों को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
स्कूल की दीवारों पर लिखे खालिस्तान के नारे, लोगों में दहशत का माहौल
NEXT STORY