अमृतसर में शादी में गुंडागर्दी करने के मामले को लेकर सख्त हुए धालीवाल, दिए यह निर्देश

Edited By Urmila,Updated: 12 Nov, 2022 03:50 PM

dhaliwal became strict about the hooliganism in marriage in amritsar

बीते दिनों अमृतसर में  एन.आर.आई. पंजाबियों की शादी में गुंडागर्दी करने वाले शराब ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अमृतसर (नीरज):  बीते दिनों अमृतसर में  एन.आर.आई. पंजाबियों की शादी में गुंडागर्दी करने वाले शराब ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि किसी भी शराब ठेकेदार को किसी की शादी या समारोह में जाकर शराब की जांच करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार को अवैध शराब का सूचना मिलती है तो एक्साइज विभाग और स्थानीय पुलिस को जांच के लिए ले जा सकता है लेकिन उसके गुंडे ऐसे मौकों पर लोगों के कार्यक्रमों को बाधित नहीं कर सकते और न ही हम ऐसा करने देंगे।

PunjabKesari

आज मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से पीड़ित परिवार को इंसाफ देने उनके घर पहुंचे।  धालीवाल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार में किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी और इस मामले में भी इंसाफ होगा। भले ही कथित अपराधी कितने ही बड़े और कितने ही रईस क्यों न हों। उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास में प्रवासी पंजाबियों की बड़ी भूमिका है और उनकी कोशिश है इनकी जड़ों से दोबारा जोड़ने का है न कि उन्हें तोड़ने का। उन्होंने कहा कि यह गुंडागर्दी उनसे पहले सत्ता में आई पार्टियों की देन है। लेकिन अब मान सरकार ने इसे जड़ से उखाड़ने का फैसला लिया है जिसे जड़ से उखाड़ने के बाद ही सांस ली जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि आगे से कोई ऐसा कदम उठाने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच कर रहे युवा अधिकारी अभिमन्यु राणा, ए.डी.सी.पी. सिटी 3 की अगुवाई में कार्रवाई करके पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है। उन्होंने परिवार की निंदा करते हुए साफ किया कि अगर इस मामले में किसी पुलिस अधिकारी की शमूलियत सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

धालीवाल ने कहा कि वह स्वयं लंबे समय तक विदेश में रहकर आए हैं और इस घटना से उन्हें  दुख पहुंचा है, वह उसे करीब से महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पहले पुलिस कमिश्नर अमृतसर को फोन किया और फिर डी.जी.पी. पंजाब से बात की जिन्होंने ए.डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला को जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कल वह आबकारी एवं कर मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ भी  शराब ठेकेदारों द्वारा की जा रही ज्यादती के बारे बात की  और अब वह गुंडागर्दी चलने नहीं  देंगे।

 इस मौके पर परिवार के सदस्य कंवरदीप सिंह मिट्ठू और लड़के की मां जसकिरण कौर ने पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि सूरी हत्याकांड के बाद जिस तरह से पुलिस ने उनके मामले में छापेमारी शुरू की है, उससे उन्हें न्याय की उम्मीद बंधी है। उन्होंने कहा कि वह जांच में पुलिस  को बराबर का सहयोग कर रहे हैं और आज मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से  कुलदीप सिंह धालीवाल ने आकर उन्हें हौसला दिया है उससे वह मानसिक रूप से  और मजबूत हुए हैं। इस अवसर पर एस.डी.एम. हरप्रीत सिंह, अभिमन्यु राणा, ए.डी.सी.पी. सिटी 3 सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!