खौफनाकः शख्स की Body से निकल रहा था धुआं! Highway से गुजर रहे लोगों ने बुलाई Police और फिर...

Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2023 12:23 PM

dead body found

उसे जब सीधा किया गया तो उसका चेहरा साफ था जिसकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष की लग रही है

गोराया (मुनीश बावा): गोराया के रेडियो स्टेशन के नजदीक हाईवे पर एक आधी जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।  

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गांव चचरारी का एक युवक हाईवे से गुजर रहा था तो उसने देखा कि एक व्यक्ति  का शव पड़ा हुआ है जिसे आग लगी हुई है।  इसकी सूचना तुरंत गांव गोहावर की महिला सरपंच को दी। मौके पर पहुंचे  एसएचओ गोराया सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम सहित जांच शुरू की  तो सामने आया कि व्यक्ति एक सरदार है जो उल्टे मुंह गिरा हुआ था जिसको जलाया गया है।  उसके शरीर से अभी भी धुआं निकल रहा था  जो पीछे से बुरी तरह से जल चुका था।  

उसे जब सीधा किया गया तो उसका चेहरा साफ था जिसकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष की लग रही है  जिसके पास  एक छोटी कंघी व उसका परना गिरा हुआ था व फुटपाथ पर खून गिरा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है जहां पर उसका पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा। खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस प्रशासन ने फोटो जारी करते हुए लोगों से उक्त व्यक्ति की पहचान की अपील की है। अगर किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति के बारे में पता लगता है तो वह गोराया पुलिस से संपर्क कर सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!