Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2023 12:23 PM

उसे जब सीधा किया गया तो उसका चेहरा साफ था जिसकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष की लग रही है
गोराया (मुनीश बावा): गोराया के रेडियो स्टेशन के नजदीक हाईवे पर एक आधी जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार गांव चचरारी का एक युवक हाईवे से गुजर रहा था तो उसने देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसे आग लगी हुई है। इसकी सूचना तुरंत गांव गोहावर की महिला सरपंच को दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ गोराया सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम सहित जांच शुरू की तो सामने आया कि व्यक्ति एक सरदार है जो उल्टे मुंह गिरा हुआ था जिसको जलाया गया है। उसके शरीर से अभी भी धुआं निकल रहा था जो पीछे से बुरी तरह से जल चुका था।
उसे जब सीधा किया गया तो उसका चेहरा साफ था जिसकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष की लग रही है जिसके पास एक छोटी कंघी व उसका परना गिरा हुआ था व फुटपाथ पर खून गिरा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है जहां पर उसका पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा। खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस प्रशासन ने फोटो जारी करते हुए लोगों से उक्त व्यक्ति की पहचान की अपील की है। अगर किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति के बारे में पता लगता है तो वह गोराया पुलिस से संपर्क कर सकता है।