दादूवाल ने संगत के साथ नाभा रोड किया जाम, दी प्रशासन को चेतावनी

Edited By Vatika,Updated: 18 Aug, 2020 10:13 AM

daduwal jammed nabha road with sangat warns administration

गांव कल्याण के गुरुद्वारा अरदासपुरा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप चोरी होने के मामले को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह ने संगत के साथ नाभा रोड जाम कर दिया। भाई दादूवाल ने

रखड़ा/पटियाला(राणा) :  गांव कल्याण के गुरुद्वारा अरदासपुरा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप चोरी होने के मामले को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह ने संगत के साथ नाभा रोड जाम कर दिया। भाई दादूवाल ने कहा कि सुखबीर बादल इस मामले पर धरने लगा कर सिर्फ राजनीति कर रहा है। यदि प्रशासन गुरुद्वारा अरदासपुरा साहिब के साथ संबंधित लोकल कमेटी के 9 सदस्यों विरुद्ध धारा 295-ए के अंतर्गत पर्चा दर्ज करता है, तो वह अपना धरना समाप्त करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि यह भी जानकारी मिली है कि इस लोकल गुरुद्वारा कमेटी के कुल 11 सदस्य हैं, जिनमें से 9 अकाली दल के साथ और 2 कांग्रेस पार्टी के साथ संबंधित हैं। भाई दादूवाल ने देर शाम आई.जी. जसविन्द्र सिंह औलख के आश्वासन के बाद धरना उठा दिया है तथा प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 29 अगस्त तक कोई ठोस कार्रवाई न की गई तो संघर्ष फिर से शुरू किया जाएगा।भाई दादूवाल ने लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि जब चाबी कमेटी के पास थी तो पवित्र स्वरूप साहिब चोरी कैसे हो गए? नाभा रोड जाम करने कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके बाबा मनमोहन सिंह बारन वाले ने कहा कि गुम हुए 267 स्वरूप संबंधी भी शिरोमणि कमेटी स्पष्टीकरण दे। इस मौके पर हरजिन्दर सिंह माझी, शशि मुहम्मद, शबीर खान, शकील खान आदि उपस्थित थे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!