लुधियाना में कोरोना वायरस से 5 मरीजों की मौत, 24 नए मरीज आए सामने

Edited By Mohit,Updated: 27 Jun, 2020 08:53 PM

corona virus killed 5 patients 24 new patients surfaced

कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक मरीज बठिंडा तथा दूसरा...............

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक मरीज बठिंडा तथा दूसरा मॉडल टाउन जालंधर का रहने वाला था, जबकि अन्य 3 मरीजों में से दो मलेरकोटला तथा एक जिला पठानकोट की रहने वाली महिला शामिल है। बठिंडा के 50 वर्षीय व्यक्ति अमृत सिंह को उपचार के लिए दयानंद अस्पताल में 15 जून को  दाखिल कराया गया था। गत रात्रि उसकी मौत हो गई। मृतक बठिंडा की पुखराज कॉलोनी का रहने वाला बताया जाता है, जबकि दूसरा मरीज अश्विनी कुमार (67) मॉडल टाउन जालंधर का रहने वाला था। उसे 23 जून को एसपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मृतक मरीज को गंभीर हालत में पटेल अस्पताल जालंधर से रैफर किया गया था। उसे किडनी का कैंसर व कई अन्य बीमारियां थी। उसकी कोरोना वायरस संबंधी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, आज सुबह उसकी मौत हो गई। अन्य तीन मरीजों में 65 वर्षीय व 48 वर्षीय मरीज मलेरकोटला के रहने वाले थे और हृदयरोग से पीड़ित बताए जाते थे, जबकि एक 43 वर्षीय महिला जिला पठानकोट की रहने वाली थी, इसे सांस संबंधी तकलीफ थी। तीनों मरीज सीएमसी अस्पताल में भर्ती थे।

आज सामने आए 24 नए मरीजों में 18 लुधियाना तथा 6 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। इनमें 8 दयानंद अस्पताल में भर्ती थे, 4 एसपीएस अस्पताल, 6 निजी लैब से, 3 सीएमसी, 1 पीजीआई आदि अस्पतालों में भर्ती थे। स्थानीय मरीजों में 3 मरीज दुगरी के रहने वाले, दो हैबोवाल, एक मॉडल टाउन , 3 चंडीगढ़ रोड, दो भांबियां कला, दो मलेरकोटला तथा एक-एक मरीज इस्लाम गंज, जसवंत नगर, आईटीआई रोड, नंदपुर तथा 2 मरीज मलेरकोटला के रहने वाले थे। अन्य जिलों से संबंधित मरीजों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मोगा तथा जालंधर के मरीज शामिल हैं।

शहर में 6 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने
दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण शहर में छह नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें सम्राट कॉलोनी ग्यास पुरा ,सलेम टाबरी का अशोक नगर क्षेत्र, न्यू करतार नगर, बसंत एवेन्यू फेज 2 दुगरी, रामनगर समीप विश्वकर्मा कॉलोनी, गुरु हरकृष्ण नगर को आज मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इससे पहले न्यू मॉडल टाउन क्षेत्र भांबिया खुर्द तथा न्यू जनता नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।

40 मरीज हुए ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में अभी से 40 मरीजों को ठीक होने के उपरांत छुट्टी दे दी गई। इनमें 29 मरीज मेरिटोरियस कोविड- केयर सेंटर ,पांच सिविल अस्पताल ,दो खन्ना स्थित सिविल अस्पताल ,एक सीएमसी अस्पताल तथा एक मोहन देई ओसवाल अस्पताल में भर्ती था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!