Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Mar, 2023 11:44 PM

महानगर में कोरोना के नए वैरीअंट ने विशेषज्ञों की चिंता को बढ़ा दिया है।
लुधियाना (सहगल) : महानगर में कोरोना के नए वैरीअंट ने विशेषज्ञों की चिंता को बढ़ा दिया है। उदाहरण के तौर पर नगर के रहने वाले 40 वर्षीय मरीज को कुछ दिनों से खांसी और जुकाम के लक्षण थे परंतु कोरोना की जांच कराने पर वह पॉजिटिव निकला। इसी तरह एक विदेश से लौटे 8 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार महानगर में आज दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 113660 हो गई है। राज्य में आज 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 97 हो गई है।