Edited By Kamini,Updated: 28 Jul, 2024 08:18 PM
सैकड़ों गांवों के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और इस पुल से लोगों को आने-जाने में 7-8 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान कल गुरदासपुर के दीनानगर में पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह दीनानगर-बहरामपुर रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से बने नए रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए 'आप' के जिला शहरी अध्यक्ष एवं हलका प्रभारी दीनानगर शमशेर सिंह ने बताया कि इस पुल का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से पूरा किया गया है, जो काफी समय से लंबित था। जिसका विधिवत उद्घाटन कल मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस पुल के खुलने से सैकड़ों गांवों के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और इस पुल से लोगों को आने-जाने में 7-8 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कल सुबह करीब 11 बजे भगवंत मान इस पुल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद यह पुल लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इस बीच, तैयारियों का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर विशेष सारंगल और एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार दायमा सहित बड़ी संख्या में प्रशासन के अधिकारी दौरा कर चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here