Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2022 12:40 PM

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर जिले के मस्तुआना साहिब में मेडिकल कॉलेज का नींवपत्थर रखने पहुंचे।
संगरूरः मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर जिले के मस्तुआना साहिब में मेडिकल कॉलेज का नींवपत्थर रखने पहुंचे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संत बाबा अतर सिंह जी की पावन भूमि है। उन्होंने कहा कि संत बाबा अतर सिंह विद्या के संत माने गए है और उन्होंने ने विद्या का दान लोगों में बांटा था और कहा था कि आने वाले समय में वह इंसान बड़ा नहीं होगा जिसके पास जायदाद है, या जिसके पास पैसे ज्यादा है बल्कि भविष्य में वो इंसान बड़ा होगा, जिसके बच्चे पढ़े लिखे है। उन्होंने कहा कि हम सब कुछ अपना खो सकते हैं लेकिन विद्या कभी भी चोरी नहीं हो सकती।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज यहां पर मेडिकल शिक्षा मुहैया करने के लिए एक बड़े संस्थान की नींव रखी है। इसके लिए वह खुद को भी भाग्यशाली महसूस करते हैं क्योंकि इलाके में मेडिकल कालेज की मांग लंबे समय से चलती आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज और अस्पताल का निर्माण 31 मार्च, 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सी.एम. ने गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में माथा भी टेका। वहीं मान ने गुरुद्वारा साहिब की कमेटी का मैडीकल कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन सरकार को देने के लिए धन्यावाद भी किया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए भारत के मशहूर नकशा बनाने वालों की मदद ली जाएगी और इस इलाके के बच्चों के लिए सीटें भी आरक्षित रहेंगे।