Edited By Kamini,Updated: 06 Jan, 2023 03:09 PM

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर एक खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर एक खबर सामने आई है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक टीनू को भगाने वाले सी.आई.ए. मानसा के पूर्व इंचार्ज के खिलाफ पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दायर की है। जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. प्रीतपाल सहित 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दायर की गई है। इन्होंने गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने व उसकी गर्लफ्रैंड की मदद की थी।
गौरतलब है कि गैंगस्टर दीपक टीनू को सी.आई.ए. इंचार्ज प्रीतपाल सिंह उच्चाधिकारियों को बताए बिना अपनी कार में बिठाकर उसकी गर्लफ्रैंड से मिलाने ले गया था। यह मामला गत 1 अक्तूबर 2022 का है। इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर टीनू को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया था। उस समयपुलिस को उसके पास से 5 हैंड ग्रेनेड व 2 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई थी।
टीनू के खिलाफ 20 जून 2022 को मोहाली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की थी। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी, यादविंदर सिंह उर्फ चांदी, कर्मवीर सिंह कर्णवीर, अनमोल, सचिन, बलदेव चौधरी उर्फ बल्लू उर्फ काकू, गुरिंदरपाल सिंह उर्फ मोगा व अन्य आरोपियों को नामजद किया था। गैंगस्टर टीनू ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के ट्रैवल एजेंटों की मिलीभगत से लॉरेंस बिश्नोई के रिश्तेदार सचिन, भाई अमनोल को फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भेजा। इसके लिए एजैंटो को काफी मोटी रकम अदा की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here