Edited By Vatika,Updated: 21 May, 2025 11:46 AM

यू.टी. चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने 18 मई से 20
0001 ने तोड़े सारे Record,
चंडीगढ़ः यू.टी. चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने 18 मई से 20 मई तक वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई सीरीज "सी.एच.01 सी.जैड" के फैंसी बेच कर नया रिकार्ड कायम किया है।
इस बार 0001 नंबर 31 लाख रुपए में बिका। वहीं पहले 0001 नंबर 25 लाख रुपए में नीलाम हुआ था। उक्त सीरीज के वाहन पंजीकरण नंबर (फैंसी और चॉइस) के साथ-साथ पिछली सीरीज से बचे हुए फैंसी-विशेष पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी से चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी ने 2,94,21000 रुपए राजस्व प्राप्त किया है।