Edited By Vatika,Updated: 14 Jul, 2025 05:07 PM

इसके बाद पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई और सनसनी फैल गई।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ स्थित डी.आर.डी.ओ. कार्यालय में उस समय भगदड़ मच गई जब इमारत में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई और सनसनी फैल गई।
चंडीगढ़ पुलिस और सेना भी मौके पर पहुंच गई। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए। फ़िलहाल, पूरी इमारत की जांच की जा रही है और दमकल की गाड़ियां भी बुला ली गई हैं। इमारत के आसपास रहने वाले लोग भी पूरी तरह से दहशत में हैं।