DC पर भड़के MLA बोले "दफ्तर तेरे बाप का है" वीडियो वायरल FIR दर्ज

Edited By swetha,Updated: 08 Sep, 2019 10:06 AM

case registered against simarjit singh bains

MLA के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी।

बटालाः बटाला पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट के घटनास्थल का जायजा करने गए लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा डीसी गुरदासपुर से बदतमीजी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।  बैंस पर डी.सी. से दुर्व्यवहार तथा सरकारी  काम में बाधा डालने को लेकर पंजाब पुलिस ने एस.डी.एम. की शिकायत पर उक्त मामला दर्ज किया गया है। पंजाब सरकार के गृह विभाग के वक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंस पर धारा 186 , 353, 451, 147 , 177,505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें की लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान बैंस गुरदासपुर के डी.सी. से उलझने के कारण सुर्खियों में थे। उनके खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी।PunjabKesari गौरतलब है कि सिमरजीत सिंह बैंस बटाला फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में मारे गए 23 लोगों के बारे में बातचीत करने के लिए डीसी गुरदासपुर के पास पहुंचे थे। इस बीच उनकी डीसी से बहस हो गई। यह सारा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बैंस डीसी के साथ तीखी बहस करते हुए नजर आ रहे हैं और गुस्सा होकर कह रहे हैं कि "दफ्तर तेरे बाप का है क्या"। इस घटना को लेकर गुरदासपुर के प्रशासनिक अधिकारियों में काफी रोष व्यापत है। जिसके बाद यह मामला अब गुरदासपुर पुलिस के पास पहुंचा है। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!