Edited By Tania pathak,Updated: 17 Jul, 2021 05:16 PM

पंजाब कांग्रेस की सियासी खिचड़ी के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से मिलने से साफ़ इंकार किया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने साफ़ कहा कि जब....
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस की सियासी खिचड़ी के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से मिलने से साफ़ इंकार किया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने साफ़ कहा कि जब तक सिद्धू पुराने ट्वीट्स पर माफ़ी नहीं मांगते तब तक कोई मुलाक़ात नहीं होगी।
उन्होंने कहाकि वह जनता के सामने अपने पुराने ट्वीट्स पर माफ़ी मांगे जो उन्होंने हाईकमान से मीटिंग के दौरान किए थे। इतना ही नहीं इस बारे में कैप्टेन ने कहा कि पीपीसीसी प्रमुख की नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष का विशेषाधिकार था, लेकिन हाईकमान ने जिस तरह इस मुद्दे को संभाला, वह बेहद गलत था।' इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू के इंटरव्यू को लेकर भी कई बड़े सवाल खड़े किए है।