Edited By Mohit,Updated: 04 Dec, 2020 09:21 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के 400वें जयंती समारोह के लिए ‘लोगो'' जारी किया।
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के 400वें जयंती समारोह के लिए ‘लोगो' जारी किया। राज्य स्तर पर यह समारोह अप्रैल-मई 2021 में आयोजित किया जाना है। सिख धर्म के 10 गुरुओं में नौवें गुरु तेग बहादुर का जन्म एक अप्रैल, 1621 को हुआ था।
समारोहों के लिए कार्यकारिणी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को दर्शाने के लिए ‘हिंद दी चादर' के वर्षभर के समारोहों को ‘सर्व धर्म' वर्ष के रूप में मनाया जाना चाहिए। एक सरकारी बयान के अनुसार ऑनलाइन बैठक में अस्थायी रूप से तय किया गया कि कि मुख्य कार्यक्रम अगले साल 23 अप्रैल को शुरू होना चाहिए और एक मई को एक भव्य कार्यक्रम में इसका समापन होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर से जुड़े राज्य के सभी 103 ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष विकास कार्य किए जाने चाहिए। इस बीच, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंजाब के लोगों को मानसा और मोहाली जिलों में दो 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन समर्पित किए।