Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Sep, 2023 04:41 PM
ताजपुर रोड़ की सैंट्रल जेल में चैकिंग के दौरान मोबाइल बरामदगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिसके चलते एक कैदी व हवालाती से 2 मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरीटैंडेंट सुरिन्द्रपाल सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 52ए प्रीजन एक्ट का...
लुधियाना (स्याल) : ताजपुर रोड़ की सैंट्रल जेल में चैकिंग के दौरान मोबाइल बरामदगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिसके चलते एक कैदी व हवालाती से 2 मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरीटैंडेंट सुरिन्द्रपाल सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 52ए प्रीजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी गुरदियाल सिंह ने बताया कि कैदी की पहचान अजय सिंह व हवालाती की अकाश सोनी उर्फ नाना डान के रूप में हुई है। वहीं जेल के अंदर से इस तरह के संदिग्ध सामान बरामद होने पर पूरा जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है कि आखिरकार मोबाइल फोन व अन्य संदिग्ध सामान जेल के अंदर कैसे पहुंच रहा।