Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2024 01:43 PM
शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है।
जालंधरः शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। ताजा मामला सूफी गायक हंसराज हंस की कोठी के पास स्थित श्री रविदास भवन का सामने आया है, जहां चोरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार रविदास भवन में ये चौथी चोरी की वारदात है। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकलता। गत देर रात चोर गुरुद्वारे में घुसे और वहां की गोलक से नकदी लूटकर फरार हो गए। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
उक्त घटना की शिकायत थाना 6 की पुलिस को दे दी गई है। अगर इस बार कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा।