Edited By Vatika,Updated: 07 Mar, 2023 02:58 PM

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मनकीरत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर एक बार फिर पंजाबी गायक मनकीरत औलख की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मनकीरत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, विधानसभा के बाहर इंसाफ के लिए धरने पर बैठे मूसेवाला के परिवार से पत्रकारों द्वारा मनकीरत औलख को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में पिता ने कहा कि रोल तो इन्वेस्टिगेशन टीम ने तय करना है लेकिन कुछ ना कुछ तो जरूर है। साथ ही पिता ने कहा कि कलाकारों ने ही मेरे बेटे को मरवाया है।
बता दें कि मनकीरत औलख को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एन.आई.ए. की टीम ने रोक लिया था। उनका पासपोर्ट जब्त कर उनसे 1.30-2 घंटे तक पूछताछ की गई। मनकीरत अपने किसी शो के लिए दुबई जा रहे थे। एन.आई.ए. ने कहा कि उनकी परमिशन के बिना मनकीरत विदेश नहीं जा सकता। पूछताछ के बाद उनका पासपोर्ट वापसल कर दिया गया है। एन.आई.ए. का कहना है कि जब तक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच चल रही है वह विदेश नहीं सकते हैं।