Edited By Vatika,Updated: 24 Mar, 2021 03:20 PM

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की मीटिंग ब्लाक प्रधान होशियार सिंह की अध्यक्षता में हुई
भुच्चो मंडी (नागपाल): भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की मीटिंग ब्लाक प्रधान होशियार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग दौरान 27 मार्च को नेशनल हाईवे जाम किए जाने का ऐलान किया गया।
उक्त जानकारी देते ब्लाक प्रधान ने बताया कि गांव गिद्दड़ की नौजवान भारत सभा का कार्यकर्ता कुलबीर सिंह 23 अक्तूबर को सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसका अभी तक इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उसके इलाज पर 7 से 8लाख रुपए ख़र्च हो चुके हैं लेकिन पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ चालान तक पेश नहीं किया गया। इसलिए उनकी तरफ से नेशनल हाईवे जाम किए जाने का ऐलान किया गया है। मीटिंग में किसान यूनियन, नौजवान भारत सभा और ठेका मुलाजिम यूनियन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।