Edited By Tania pathak,Updated: 03 Aug, 2021 04:04 PM

पंजाब में विधानसभा चुनाव आने को कुछ महीने ही बाकी रह गए है। इसके साथ ही अब सभी राजनितिक दलों की तरफ से जनता को अपने-अपने कामों का ब्यौरा देने का सिलसिला भी जारी हो गया....
चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव आने को कुछ महीने ही बाकी रह गए है। इसके साथ ही अब सभी राजनितिक दलों की तरफ से जनता को अपने-अपने कामों का ब्यौरा देने का सिलसिला भी जारी हो गया है। आज अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल की तरफ से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब को बिजली संकर से निकालने के लिए शिरोमणि अकाली दल का बड़ा योगदान रहा है। इतना ही नहीं पंजाब में आटा-दाल स्कीम, पेंशन आदि भी अकाली दल ही जनता के लिए लेकर आए है। मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि कई वाडे पूरे नहीं हुआ है। स्कॉलरशिप घोटाला कांग्रेस की देन है। इतना ही नहीं अब बिजली संकट भी आम जनता को केवल परेशान ही कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि-'कैप्टन ने गुटका साहिब की झूठी कसम खाई है।' उन्होंने इस मौके पर आम आदमी पार्टी पर भी कई सवाक खड़े किए। केजरीवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि-'वह कहते कुछ और है, और करते कुछ और'।
चुनावों से पहले किए ये प्रमुख ऐलान
- नीले कार्ड होल्डर महिलाओं को हर महीने दो हजार दिए जाएंगे
- डीजल पर वैट को कम करने का वायदा
- इस बार सरकार शिक्षा और सेहत विभाग को प्रमुख रखेंगे
- पंजाब की जनता के लिए 10 लाख की मेडिकल स्कीम का वायदा
- 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वायदा
- गरीबों को नहीं होने पड़ेगा इलाज के लिए परेशान
- एस.सी. स्कॉलरशिप फिर होगी लागू
- स्टूडेंट कार्ड होगा जारी, मिलेगा 10 लाख तक का फायदा
- कृषि क़ानून नहीं होने देंगे लागू
- अगले 5 सालों में एक लाख सरकारी नौकरियों पर निकालेंगे भर्तियां
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here