Edited By Vatika,Updated: 20 Apr, 2022 09:48 AM

अमृतसर कस्टम कमिश्नरेट की टीम ने पुलवामा (श्रीनगर) में
अमृतसर(नीरज): अमृतसर कस्टम कमिश्नरेट की टीम ने पुलवामा (श्रीनगर) में कार्रवाई करते हुए करोड़ों की कीमत के अफीम के पौधों को नष्ट किया है।
यह कार्रवाई कमिश्नर कस्टम राहुल नागरे और ज्वाइंट कमिश्नर बलबीर सिंह मांगट के नेतृत्व वाली टीम ने की है। विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ कश्मीरी लोग अपने खेतों में बड़ी तदाद में अफीम के पौधे लगा रहे थे जिसमें से हैरोइन की पैदावार होने की संभावना थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।