Edited By Kamini,Updated: 13 Jun, 2024 09:56 PM

डस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम हैं।
पंजाब डेस्क : इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम हैं। नीरू बाजवा फिल्मों में अपने किरदार को बखूबी निभाती हैं। नीरू के बारे में कहा जाता है कि वह जिस भी फिल्म में होती हैं, वह हिट जरूर होती है। नीरू बाजवा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। नीरू बाजवा अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नीरू ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नीरू बाजवा पिंक लेडी बॉस लुक में नजर आ रही हैं। इसके अलावा नीरू भी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में नीरू बाजवा बेहद हॉट लग रही हैं।

गौरतलब है कि नीरू बाजवा जल्द ही सिंगर सतिंदर सरताज के साथ फिल्म 'शायर' में नजर आएंगी। नीरू बाजवा ने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया है। नीरू की हालिया फिल्म 'बूहे बारियां' को फैन्स का खूब प्यार मिला है। इन दिनों वह दिलजीत दोसांझ के साथ आगामी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' के लिए भी काम कर रही हैं।


