Edited By Vatika,Updated: 20 Jun, 2022 04:07 PM

जालंधर से अमृतसर हाईवे पर गांव हमीरा में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार
भुलत्थः जालंधर से अमृतसर हाईवे पर गांव हमीरा में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। होंडा सिटी कार सुबह करीब 7 बजे एक खड़ी कैंटर से टकरा गई, जिस कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें 6 और 8 महीने के दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
इसके अलावा कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार अमृतसर श्री हरमंदिर साहिब से माथा टेककर वापिस लौट रहे थे। हादसा हमीरा हाईवे पर जगतजीत इंडस्ट्री हमीरा नजदीक एक ढाबे के सामने हुआ, जहां ट्रैफिक के कारण ड्राइवर ने अपनी कार को बाईं और मोड़ दिया और सड़क के सामने खड़े एक कैंटर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

गौरतलब है कि कार अमृतसर से आ रही थी। कार रंजीत सिंह का बेटा तजिंदर सिंह (27) चला रहा था। इस संबंधित सुभानपुर पुलिस प्रमुख हरजीत सिंह ने कहा कि कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। कैंटर अमृतसर का है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।