Edited By Urmila,Updated: 10 Feb, 2025 10:36 AM
![aap high command called a meeting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_49_565490057aap-ll.jpg)
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई हार के बाद पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा पंजाब में आप के 30 विद्यायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने का दावा करने के बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं।
लुधियाना (विक्की): दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई हार के बाद पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा पंजाब में आप के 30 विद्यायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने का दावा करने के बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। इस श्रृंखला में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब में आप के सभी विद्यायकों और मंत्रियों को दिल्ली मीटिंग के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाइकमान की ओर से भेजे गए संदेश में सभी मंत्रियों और विधायकों को अपने पहले से निर्धारित सारे प्रोग्राम स्थगित करके कपूरथला हाउस में होने वाली मीटिंग में पहुंचने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब में विरोधी पार्टियों द्वारा मध्यावधि चुनाव होने के दावों के बीच केजरीवाल ने अपना ध्यान पूरी तरह से अब पंजाब की राजनीति में केंद्रित कर लिया है ताकि आप सरकार राज्य में 2027 तक अपना कार्यकाल पूरा करने के साथ दोबारा भी सत्ता हासिल कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here